जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। योजनाओं के सुस्त क्रियान्वयन और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कड़ा रुख अपनाया है। विधानसभा चुनाव परिणाम के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने साफ कहा कि अब जनसुविधाओं को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों पर सख्त दबाव बनाया जाएगा।सरयू राय ने कहा कि कई योजनाएं तैयार होने के बावजूद प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में लंबित पड़ी हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कदमा का कन्वेंशन सेंटर महीनों से फाइलों में अटका हुआ है। डीएम लाइब्रेरी का भवन तो तैयार है, लेकिन लाइब्रेरी अब तक शुरू नहीं हो सकी। बालीगुमा टंकी तक पानी पहुंचाने की परियोजना भी ठप है। उन्होंने कहा कि देशबंधु लाइन क्षेत्र में जलजमाव के समाधान को लेकर उन्होंने व्यक्...