जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में अभिभावकों को अपने बच्चों के समग्र और नैसर्गिक विकास के लिए विद्यालय गतिविधियों के साथ जोड़ने हेतु सुपर फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया lइस अवसर पर दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्या के आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से अपने पिता के प्रति सम्मान और अपना प्रेम प्रदर्शित किया l इसके पश्चात पिता के साथ छात्रों की कुछ आनंद पूर्ण गतिविधियां जैसे शो योर क्रिएटिविटी और कुछ फन गेम्स भी खेले गए और उसमें विजेता अभिभावक को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम का समापन कोऑर्डिनेटर परिधि सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...