जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की ओर से आयोजित दीपावली मिलन समारोह साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघ के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ शामिल हुए और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, हाउजी, खेल एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियां प्रमुख आकर्षण रहीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया। समारोह को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि व्यापारिक एकता ही संगठन की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी सदस्यों से आपसी समन्वय बनाकर व्यापारिक हितों की रक्षा करने एवं आने वाले वर्ष में उद्योग-व्यवसाय में सकारात्मक वृद...