जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- सोमवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के नये भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में दोनों जनप्रतिनिधियों ने को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को क्षेत्र का बड़ा शैक्षणिक केंद्र बनाने की उम्मीद जताई। विधायक सरयू राय ने कहा कि वर्ष 2017 में उन्होंने भवन निर्माण का प्रस्ताव पहली बार झारखंड सरकार को दिया था। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अब यह सपना साकार हो रहा है और कॉलेज जल्द ही विश्वविद्यालय के दर्जे की ओर बढ़ेगा। नए भवन से यह कॉलेज कोल्हान क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अब छात्रों को कानून की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्थानीय विद्यार्थियों क...