जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचीं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमर सिंह और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बहुद्देशीय भवन, लाइब्रेरी और कैंटीन का मुआयना किया। लाइब्रेरी देखने के बाद कुलपति ने कहा कि पूरे कोल्हान में इससे अच्छी व्यवस्था कहीं नहीं है। इसे सुपर लाइब्रेरी बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। वहीं प्राचार्य की मांग पर बहुद्देशीय भवन को और सुविधापूर्ण बनाने का आश्वासन दिया। कुलपति ने कॉलेज की कमियों से अवगत होकर तत्काल समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने भवनों और शिक्षक आवास के जीर्णोद्धार का प्राक्कलन बनाकर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. राजेंद्र भारती, छात्र कल्याण स...