जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। मानगो निवासी युवा पावरलिफ्टर सौरभ गोराई ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर जमशेदपुर और झारखंड का लोहा देशभर को मनवाया है। बेंगलुरु में आयोजित डब्ल्यूपीसी ओपन नेशनल चैम्पियनशिप में सौरभ गोराई ने जूनियर आयु वर्ग के 90 किलोग्राम वजन वर्ग में हिस्सा लेकर 180 किलोग्राम स्क्वाट, 110 किलोग्राम बेंच प्रेस और 210 किलोग्राम डेडलिफ्ट की प्रतियोगिता में सफलता पाकर स्वर्ण पद पर कब्जा कर लिया। इससे सौरव की मां मां दीपा गोराई और पिता तरुण गोराई को स्थानीय लोगों ने बधाई दी और उत्साह जताया। सौरभ ने कहा कि कोच तुहीन कुमार ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग और वैज्ञानिक तरीके से वर्कआउट प्लान देकर मुझे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। इधर, सौरभ की उपलब्धि झारखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है क्योंकि कम संसाधन ...