जमशेदपुर, जनवरी 30 -- सोनारी के साईं मंदिर के निकट गुरुवार देर रात उद्योगपति कैरव गांधी के अपहरण में शामिल अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन कुख्यात गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान गुड्डू सिंह, मोहम्मद इमरान और रमीज राजा के रूप में हुई है। तीनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अपहरण सहित कई संगीन वारदात में शामिल रहे हैं। बाल-बाल बचे बिष्टूपुर थानेदार सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस तीनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही थी। इसमें जानकारी मिली कि तीनों ने कैरव के अपहरण के बाद शहर छोड़ने से पहले सोनारी साईं मंदिर के पास झाड़ियों में हथियार छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस गुरुवार देर रात तीनों को लेकर मौके पर पहुंची थी। इस बीच गुड्डू ने बिष्टूपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के बॉडीगार्ड की कारबाईन छीन ...