जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- मानगो के शंकोसाई से लापता युवक का शव श्यामनगर इलाके में गुरुवार सुबह स्वर्णरेखा नदी के तट पर मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या उसके दोस्तों ने की है और सबूत मिटाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया गया। शव की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप साहू के रूप में हुई है। परिजन और स्थानीय लोग शव को देखकर आक्रोशित हो गए। लोगों की भीड़ उलीडीह थाना के गेट पर पहुंच गई और रोड जाम कर दिया। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चार आरोपियों में तीन से पूछताछ परिजनों के अनुसार, 24 वर्षीय प्रदीप साहू 30 नवम्बर से लापता था। उस दिन उसक...