जमशेदपुर, जुलाई 19 -- तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में साइंस सेंटर और प्लानेटोरियम निर्माण की योजना है। इसके लिए जमशेदपुर प्रखंड में करनडीह से आगे लायलम में जमीन देखी गई है। इसे देखने के लिए शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार आए थे। इससे पूर्व मुसाबनी और घाटशिला अंचल का भी उन्होंने दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एडीसी भगीरथ प्रसाद, संबंधित अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल थे। इससे पूर्व मुसाबनी प्रखंड के धोबनी मौजा (पाथरगोड़ा) में बनने वाले प्रस्तावित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय व नेत्रा में डिग्री कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया। प्राथमिक शिक्षा सह साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार, जमशेदपुर के एडीसी भागीरथ प्रसाद, मुसाबनी अंचल ...