जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- धतकीडीह निवासी महताब आलम (48) का सऊदी अरब में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से निधन हो गया। वे समाजसेवी हाजी अजीज़ के छोटे बहनोई थे। महताब आलम 28 वर्ष से सऊदी अरब के ताबुक शहर में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर थे। रोजगार की तलाश में उन्होंने युवावस्था में ही परदेश का रुख किया था और तब से लगातार वहीं रहकर परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे थे। परिजनों के अनुसार, उन्हें कुछ दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर कंपनी के सहयोगी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही धतकीड़ीह में शोक की लहर दौड़ गई। महताब आलम अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कंपनी और स्थानीय प्रशासन की ओर से पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शु...