जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम बिष्टूपुर में दो युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि युवकों के पास से 475 बोतल विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किया गया है। इन दवाओं का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है। खासकर आपराधिक प्रवृत्ति के युवक इसका उपयोग अपराध को अंजाम देने से पहले करते हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक खरकई रोड से बिष्टूपुर के रीगल चौक की ओर एक बाइक से नशीली दवाएं लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर बिष्टूपुर थाना पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और दोनों युवकों को धर दबोचा। उनकी दवाइयां क...