जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- डिमना रोड में सांड़ के आतंक को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि रविवार को जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के बागुननगर में सांड के हमले में एक शिक्षिका की कलाई टूट गई। इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका धीरज कौर अपने वकील पति कुलबिंदर सिंह के साथ स्कूटी पर बागुननगर से गुजर रही थीं। इस दौरान बागुननगर के ब्राह्मणी रोड पर दो सांड़ लड़ रहे थे। यह देख अधिवक्ता ने डर के मारे अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कर दी। वे सांड़ों के वहां से हटने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच लड़ रहे सांड़ में से एक आगे बढ़ा और उनपर हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह की बांह में हल्की चोट आई। जबतक वे कुछ समझते, इतने में सांड़ ने स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। सांड की सींग उनके सीने में लगी और वह स्कूटी से गिर पड़ीं। हमलावर सांड रुका नहीं, वह...