जमशेदपुर, जनवरी 12 -- जमशेदपुर। युवाओं के मार्गदर्शन और सामाजिक उत्थान को लेकर सक्रिय संयुक्त युवा संघ ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर जमशेदपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करने तथा शहर को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के वैश्विक प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और आत्मबल को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं। जमशेदपुर जैसे औद्योगिक एवं युवा बहुल शहर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का केंद्र साबित होगी।संघ ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि 12 जनवरी 2021 को भी शहर के प्रमुख चौराहों पर स...