जमशेदपुर, फरवरी 21 -- बिष्टूपुर के धतकीडीह मुख्य सड़क पर बुधवार दोपहर स्कूटी से आए अपराधियों ने मेडिकल बस्ती निवासी शिवम घोष को गोली मार दी। चार वाहनों से आए 11 हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद साकची की ओर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शिवम को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शिवम को टीएमएच की सीसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी बाईं आंख, गले और पंजड़े में गोली लगी है। आक्रोशित परिजनों और लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, प्रभारी डीएसपी मुख्यालय 2 मनोज ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद समेत बिष्टूपुर, कदमा, सोनारी और साकची थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। माहौल बिगड़त...