जमशेदपुर, जुलाई 27 -- जमशेदपुर के गोलमुरी में धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी की। जीएफ-1 फ्लैट के दो मकानों में छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से 60 से 70 की संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मिले। ये सभी झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आए थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को एक प्रार्थना सभा में जाने के लिए शहर लाया गया था। पुलिस टीम की अगुवाई सिटी डीएसपी सुनील चौधरी कर रहे थे। पुलिस स्थानीय निवासियों की शिकायत पर यहां पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों फ्लैट सादरिक नामक युवक को अलॉट किया गया था। पुलिस ने सादरिक और उसके साथी माधव चार पांच अन्य को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सिटी डीएसपी का कहना है कि अभी मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकत...