जमशेदपुर, जुलाई 20 -- झारखंड निबंधन विभाग दो साल के बाद जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत जैसे नगर निकायों के अलावा जिले के सेंसस टाउन में भी जमीन की न्यूनतम दर में बढ़ोतरी करने जा रहा है। जिला सब रजिस्ट्रार उपायुक्त से अनुमति लेकर दरों में बढ़ोतरी करेंगे। नई दर एक अगस्त से प्रभावी होगी। जहां तक सेंसस टाउन में दर बढ़ने की बात है, इनमें जमशेदपुर अंचल के 18, घाटशिला के 10, बहरागोड़ा के आठ, धालभूमगढ़ के तीन, मुसाबनी के पांच, डुमरिया का एक जबकि पोटका के दो मौजा शामिल है। आवासीय भूमि की तुलना में व्यावसायिक भूमि की दर सीधे दोगुनी होगी।सोनारी और उलियान में मकान 6061 प्रति वर्गफीट सोनारी और उलियान में फ्लैट की कीमत सबसे अधिक होगी। दोनों जगहों पर न्यूनतम दर प्रति वर्गफीट 6061 रुपये हो जाएगी। पहले 5510 रुपये...