जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- जमशेदपुर के मानगो बाजार के 68 दुकानदारों के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का केस (जेपीएलई) दायर किया गया है। यह केस मानगो के अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव की ओर से दायर किया गया है। साथ ही इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इसके माध्यम से आरोपी दुकानदारों को अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। आरोपी दुकानदारों को उक्त जमीन पर अपना कब्जा वैध साबित करने के लिए कागजात दिखाने होंगे। यह कागजात कृषि उत्पादन बाजार समिति से जारी आवंटन पत्र होगा। जब ये कागजात नहीं दिखा सकेंगे तो उन्हें फिर नोटिस जारी कर एक मौका दिया जाएगा। इसी प्रकार तीसरा नोटिस भी जारी होगा। तीसरे नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद उनका अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम नोटिस जारी होगा। इसके बाद उनका निर्माण तोड़ दिया जाएगा। पिछले दिनों अपर उपायुक्त (एडीसी) भगीर...