जमशेदपुर, जनवरी 8 -- जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर स्टेशन चौक से कीताडीह रोड स्थित दुकानों पर 16 या 17 जनवरी को रेलवे का बुलडोजर चल सकता है। डीआरएम तरुण हुरिया के निर्देश पर टाटानगर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर प्रस्तावित कार्रवाई की जानकारी दी है। पत्र में अभियान के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया गया है। रेलवे की योजना के अनुसार स्टेशन चौक से कीताडीह रोड होते हुए रनिंग रूम तक स्थित दुकानों को स्टेशन विकास योजना के तहत हटाया जाना है। रेलवे को आशंका है कि दुकानों को तोड़ने के दौरान विरोध और हंगामा हो सकता है, इसी कारण जिला प्रशासन को पहले से सूचित किया गया है। इससे पहले रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने विधि-व्यवस्था ड...