जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- जमशेदपुर के एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा को डेरोज़ियो अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीआईएससीई द्वारा प्रदान किया जाने वाला शिक्षा क्षेत्र का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है। उन्हें यह पुरस्कार हेड्स ऑफ स्कूल्स श्रेणी में प्रदान किया गया, जिससे वे उन चुनिंदा विद्यालय प्रमुखों में शामिल हो गई हैं जिन्हें इस वर्ष शिक्षा में असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रभर से चुना गया। यह पुरस्कार चंडीगढ़ में आयोजित 68वीं वार्षिक एएसआईसीएस स्कूल प्रिंसिपल्स कॉन्फ़्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। समारोह में पूरे भारत से आए 2,500 से अधिक प्रिंसिपल्स, शिक्षा-नेता, और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण का नेतृत्व न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाध...