जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- सुपर कप की तैयारी में जुटी जमशेदपुर एफसी टीम में फ्रांसीसी मिडफील्डर मदीह तलाल उत्साह के साथ शामिल हुए। पंजाब एफसी और ईस्ट बंगाल के लिए खेलने के बाद तलाल अब मेन ऑफ स्टील के साथ नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। गुरुवार को तलाल ने बातचीत में कहा कि वे पहले दो बार जमशेदपुर के खिलाफ द फर्नेस में खेल चुके हैं। जमशेदपुर में खेलना उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होगा। मैंने क्लब और शहर के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। यह सफर यादगार बनाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा लक्ष्य सिर्फ मैदान पर लौटना और खेल का आनंद लेना है। कोच स्टीवन डायस से बातचीत में मुझे उनकी रणनीति और अपेक्षाओं की स्पष्ट समझ मिली है। टीम 26 अक्तूबर को एफसी गोवा के खिलाफ सुपर कप अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को नॉर्थईस्ट य...