धनबाद, मई 21 -- झरिया, वरीय संवाददाता। जमशेदपुर कलाकार मंच के बैनर तले झरिया बंगाली कोठी में मंगलवार को आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की शुरुआत रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। रविंद्र नाथ टैगोर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को भी नमन किया गया। कार्यक्रम में आरसी प्रसाद, सपना गुप्ता, कुमारी शिल्पा नामता, रूपा सिंह, सपना सिंह, अनिकेत प्रसाद, सीमा नामता, बापी नामता, पपई चक्रवर्ती, अल्पना दास, रूमा बनर्जी, संजू वर्मा, कृष्णा सरकार, विनोद सिंह, गायत्री नामता, प्रिंस कुमार नामता, सीमा नामता, शिल्पा नामता, प्रीति मंडल, फुल मणि दास, शिखा दुबे, शकुंतला देवी, दिलीप गुप्ता, सुमन पाठक, डिंपल जायसवाल, पुष्प लता, सुचित्रा भूमिज, उपेंद्र पटेल, गणेश भूमिज आदि थे।

हिंदी ह...