बिहारशरीफ, मई 31 -- जमशेदपुर कलाकार मंच ने जिले में की बैठक बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जमशेदपुर कलाकार मंच के बैनर तले शनिवार को बिहारशरीफ में बैठक किया गया। इसमें प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सदस्यों ने उनके बताए आदर्शों और मार्ग पर चलने की अपील की। आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बंगाल की पूर्व विधायक सपना गुप्ता, कुमारी शिल्पा नामता, रूपा सिंह, सपना सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, सुमन कुमार पाठक, उपेंद्र पटेल, प्रमोद कुमार साहू, रुबीनी भूबिज, शिखा दुबे, सीमा नामता, बापी नामता, गायत्री नामता, पपई चक्रवर्ती, साधना चक्रवर्ती, संजू वर्मा, ज्योति दास, समिष्टा दास, चंदन दास, चंदना बनर्जी, उमा बनर्जी, डिंपल जाईसवाल, महेश रजक, बालेश्वर रजक सहित कई कलाकार और...