जमशेदपुर, फरवरी 6 -- जमशेदपुर एफसी रिजर्व ने शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में शिलांग लाजोंग एफसी पर 2-0 की शानदार जीत के साथ रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के नॉर्थ ईस्ट जोनल राउंड अभियान की शुरुआत की। पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम और 67वें मिनट में रेमसन के दो गोलों ने मैच में जीत सुनिश्चित कर दी। मैच की शुरुआत जमशेदपुर एफसी के लिए सतर्कता के साथ हुई, क्योंकि उन्होंने शिलांग लाजोंग के शुरुआती दबाव को झेला। दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी ने आक्रामक फुटबॉल के शानदार प्रदर्शन के साथ नियंत्रण हासिल किया। टीम ने कई मौके बनाए, और 67वें मिनट में रेमसन ने एक बार फिर नेट में गेंद पहुंचाने में सफलता पायी। मैदान के बीच में गेंद को हासिल करते हुए, उन्होंने शांति से अपना शॉट दूर के पोस्ट में पहुंचाया, जिससे जमशेदपुर की बढ़त दोगुनी हो गई। फॉरवर्ड ने...