जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर एफसी ने हाल ही में टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) में एआईएफएफ ग्रासरूट्स फुटबॉल डे का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय को एक साथ लाने और फुटबॉल के प्रति उत्साह जगाने के उद्देश्य से किया गया था।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और फुटबॉल से जुड़े कई मजेदार और इंटरएक्टिव खेलों का आनंद उठाया। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि उन्हें फुटबॉल की मूल बातों से भी अवगत कराया। आयोजन की खास बात रोमांचक महिला फुटबॉल प्रदर्शन मैच था, जिसमें स्थानीय महिला खिलाड़ियों ने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच ने दर्शकों खासकर युवाओं को प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि फुटबॉल हर वर्ग के लिए है। इसका उद्घाटन जेएफसी के सीईओ और टाटा स्टील के चीफ ऑफ स्पोर्ट्स मुकुल चौधरी और ...