जमशेदपुर, फरवरी 12 -- जमशेदपुर। लौहनगरी में फुटबाल का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। जमशेदपुर एफसी के अग्रिम पंक्ति के योद्धा लालहरियातपुइया चावंगथु ने सोमवार को जुस्को स्कूल पहुंचकर इस उत्साह को और दोगुना कर दिया। उन्होंने न केवल 250 विद्यार्थियों से संवाद किया, बल्कि अपनी कला का प्रदर्शन कर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान, उन्होंने न केवल विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए, बल्कि एक नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को जमशेदपुर एफसी की ओर से आकर्षक उपहार भी भेंट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...