जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- जमशेदपुर एफसी अंडर-15 टीम ने इतिहास रचते हुए एआईएफएफ जूनियर लीग 2024-25 के फाइनल राउंड के लिए पहली बार क्वालीफाई कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए आखिरी ग्रुप मुकाबले में टीम ने यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से पराजित कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। टीम के 20 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी झारखंड से हैं। इनमें से छह खिलाड़ी जेएसडब्लू यूथ कप अंडर-13 की उपविजेता टीम से और आठ खिलाड़ी पिछली एआईएफएफ सब-जूनियर लीग से जुड़े रहे हैं। यह सफलता जमशेदपुर एफसी के ग्रासरूट डेवलपमेंट प्रोग्राम की बड़ी जीत मानी जा रही है। दिमना के उभरते सितारे मार्शल हेम्ब्रम ने टूर्नामेंट में अब तक 8 गोल दागे हैं, जो टीम के कुल गोलों का 50 प्रतिशत है। उन्होंने इस मैच में भी दो गोल किए। पहला 24वें मिनट और दूसरा 48वें मिनट में जो जीत में निर्णायक साबित हु...