जमशेदपुर, मई 19 -- एआईएफएफ जूनियर लीग फाइनल राउंड में जमशेदपुर एफसी अंडर-15 टीम अबतक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। युवा मेन ऑफ स्टील 19 मई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्रुप सी के अहम मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी मिनर्वा अकादमी से भिड़ेंगे। पहले मुकाबले में फुटबॉल 4 चेंज अकादमी के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर रुकने के बाद जमशेदपुर एफसी इस मुकाबले में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर, मिनर्वा अकादमी अपने पहले मुकाबले में पंजाब एफसी को 4-1 से हराकर जबरदस्त लय में नजर आ रही है। तेज ट्रांजिशन और सटीक फिनिशिंग के साथ उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे इस ग्रुप की मजबूत दावेदारों में से एक हैं। यह मुकाबला न केवल ग्रुप सी में शीर्ष स्थान की दिशा तय करेगा, बल्कि दोनों टीमों की नॉकआउट राउंड की सं...