जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- मिस इंडिया व फ़िल्म अभिनेत्री पूजा चोपड़ा 20 दिसंबर को जमशेदपुर आयेंगी। पूजा चोपड़ा भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2009 का ताज जीता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी विथ ए परपज़ अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बनीं।उन्होंने फ़िल्म 'कमांडो' से बॉलीवुड में कदम रखा और कई सामाजिक अभियानों जैसे 'नन्ही कली' और 'हैप्पी हार्ट इंडिया' में सक्रिय रूप से कार्य किया। वे अपनी मेहनत और समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध है l यहां वह एक निजी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगी। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वह अपने समस्त अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करेंगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...