जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की हाई कोर्ट में सशरीर उपस्थिति आज होगी। वे रांची रवाना हो चुके हैं। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की पीठ ने कल इस आशय का आदेश अक्षेस के वकील को दिया था। वे इस बात से बेहद नाराज हुए कि कृष्ण कुमार ने अपने बदले एक सिटी मैनेजर को पेशी के लिए भेज दिया। दरअसल खंडपीठ राकेश झा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में आरोप है कि अक्षेस ने अवैध रूप से बने मार्केट कॉम्पलेक्स को बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट के ही बिजली-पानी का कनेक्शन दे दिया। यही नहीं उन्होंने पार्किंग का व्यावसायिक उपयोग किया, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बारे में अक्षेस को हलफनामा देना था। परंतु उसने अदालत की आदेश के अनुरूप रिपोर्ट जमा नहीं किये। इस माम...