जमशेदपुर, जुलाई 4 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर अंचल के मौजा ब्यांगबिल में सात एकड़ से अधिक जमीन के दो प्लॉट को बोर्ड लगाकर सुरक्षित किया गया। जमशेदपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सुंदरनगर नरवा रोड में खाता नंबर 158, प्लॉट नंबर 19 और रकवा 6.66 एकड़ जमीन पर अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में पीले रंग का सरकारी बोर्ड लगाया गया। इसमें बताया गया है कि यह अनाबाद (बिहार) झारखंड सरकार की जमीन है। इस पर किसी प्रकार का निर्माण या क्रय-विक्रय अवैध है। दूसरी ओर, इसी मौजा में इसी खाते से जुड़ा एक अन्य प्लॉट नंबर 13 पर एक अन्य प्लॉट पर बोर्ड लगाया गया जिसका रकवा 69 डिसमिल है। उपायुक्त ने सभी सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाने का आदेश दे रखा है। इसके मद्देनजर सभी सरकारी खाली जमीन को अवैध कब्जा से बचाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...