जमशेदपुर, जनवरी 19 -- स्टील सिटी प्लेटिनम जुबली गोल्फ का 75वां टूर्नामेंट रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया। गोलमुरी और बेल्डीह गोल्फ कोर्स पर आयोजित टूर्नामेंट में जमशेदपुर सहित बाहर से आए गोल्फ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोल्फर (गोल्फर ऑफ द ईयर) पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। महिला वर्ग में शिल्पा अमीन को 250 अंकों के साथ गोल्फर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि पुरुष वर्ग में सुबोध कुमार ने 222 अंकों के साथ यह सम्मान प्राप्त किया। ऑन कोर्स प्रतियोगिताओं में गोल कोर्स के होल नंबर-1 पर रवि खंडेलवाल ने 4 फीट 8 इंच के साथ क्लोजेस्ट टू द पिन का पुरस्कार जीता। होल नंबर-4 पर धीर दत्ता ने स्ट्रेटेस्ट ड्राइव और बेल्डीह के होल नंबर-12 पर नवतेज सिंह ने 299 गज की लॉन्गेस्ट ड्राइव का खिताब अपने नाम कि...