जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- बोड़ाम प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के कोयरा टोला बाधाडीह में मलेरिया से एक माह में आदिम जनजाति सबर से आने वाले चार बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीण सुरेंद्र सबर ने बताया कि शुरुआती इलाज गांव में ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया था। इस दौरान लगभग 10 वर्षीय महेंद्र सबर (पिता गुही सबर) की सबसे पहले मौत हुई। एक सप्ताह बाद 6 वर्षीय सोनमणी सबर (पिता सृष्टिधर सबर) की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिनों बाद 8 वर्षीय मिथुन सबर (पिता विशन सबर) की जान चली गई। स्थिति बिगड़ने पर सहिया की मदद से 11 नवंबर को 10 वर्षीय सुनीता सबर को एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दो दिन इलाज के बाद 13 नवंबर को उसकी भी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद पटमदा सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर 14 नवंबर को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोमेन कुमार ...