जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- टाटा जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुर में 2 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर के बीच 10 काले हिरणों की मौत गई। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हिरणों की मौत की बात कही जा रही है। यहां 18 काले हिरण थे, जिसमें से अब 8 ही बचे हैं। अचानक हिरणों की मौत से जू प्रबंधन सकते में है। अन्य जानवरों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। टाटा जू के डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि हालात को नियंत्रित कर लिया गया है। बचे सभी काले हिरण सुरक्षित हैं। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण घटना घटी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है। शेष काले हिरण के अलावा अन्य जानवरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। जू की वेटरनरी टीम एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट और रांची वेटरनरी कॉलेज के एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम कर रही है। सभी जरूरी डायग्नोस्टिक सैंपल ...