जमशेदपुर, अगस्त 6 -- शहर के कीताडीह पोस्टऑफिस रोड के राजूबगान में मंगलवार शाम 5.15 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। स्कूटी सवार बदमाशों ने राजद नेता कन्हैया यादव के पुत्र रवि यादव को गोलियों से छलनी कर दिया। हमलावरों ने उसपर करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें से नौ गोलियां रवि के शरीर में लगी हैं। उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। रवि यादव अपहरण का आरोपी था। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि यादव अपने घर के पास खड़ा था, तभी स्कूटी पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। पांडू स्कूटी चला रहा था, जबकि पीछे नेहाल बैठा था। जैसे ही दोनों रवि के पास पहुंचे उन्होंने उसे रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे...