जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम मध्य विद्यालय में "चाइल्ड राइट्स अवेयरनेस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।ट्रस्ट की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने बच्चों को शिक्षा और समानता के अधिकार के बारे में बताया। उन्होंने भेदभाव, उपेक्षा, दुर्व्यवहार और शोषण के खिलाफ सुरक्षा के अधिकार पर भी प्रकाश डाला। दर्शिता उदानी और सिमर कौर ने बाल विवाह और बाल श्रम जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी, जिससे बच्चों को इन सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों के बीच फल, बिस्किट, जूस, चॉकलेट, और कपकेक का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।कार्यक्रम को सफल बना...