जमशेदपुर, अगस्त 19 -- मंगलवार सुबह मानगो छोटा पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में डूबे एक युवक ने राहगीरों पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, नशे की लत में जकड़ा युवक एक राहगीर से जबरन पैसे छीनने की कोशिश कर रहा था। जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया, तो उसने पत्थर उठाकर राहगीरों पर हमला शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...