जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- लौहनगरी में आज हर तरफ 'महामहिम' के स्वागत की धूम है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशाल कारकेड सोनारी एयरपोर्ट से निकलने के बाद शहर के हृदय स्थल बिष्टुपुर से होकर गुजरा। सुरक्षा के अभेद्य घेरे और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के बीच राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर सड़क के दोनों ओर खड़े लोग खुशी से झूम उठे।जैसे ही बिष्टुपुर मुख्य मार्ग पर सुरक्षा वाहनों के सायरन गूंजे, सड़कों के किनारे खड़े लोगों की निगाहें काफिले पर टिक गईं। राष्ट्रपति का कारकेड गुजरने के दौरान सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल और सादे लिबास में सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे रूट की निगरानी की।राष्ट्रपति का काफिला जैसे ही बिष्टुपुर के मुख्य मार्ग को पार कर आगे बढ़ा, ...