जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर।कपाली थाना अंतर्गत टीओपी के निकट शनिवार की दोपहर स्कूटी से घर लौट रहे फरदीन खान पर चापड़ से जानलेवा हमला किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया।आरोप है कि हमलावरों को घायल के टीएमएच में भर्ती होने की सूचना मिलने पर सैफी नामक युवक अपने एक साथी के साथ टीएमएच पहुंचा और घायल फरदीन को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में उनका नाम लिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। धमकी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।घायल फरदीन के साथी तौसीफ ने बताया कि वह चिकन खरीदने साकची गया था। फरदीन भी उसके साथ था। लौटते समय मानगो पुल में जाम लगने के कारण वह फरदीन के साथ डोबो- जाकिरनगर रोड से आ रहा था। इसी दौरान अचानक चार लोगों ने उन्...