जमशेदपुर, अगस्त 20 -- प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल एंड प्लांट्स तथा आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 21 अगस्त को गदरा आनंद मार्ग जागृति प्रांगण (शिव मंदिर के पास, गदरा) में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर और नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा, जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी और उपयुक्त पाए जाने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा।साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देते हुए आयोजन स्थल पर साल, कटहल, अमरूद, आंवला और हरसिंगार जैसे उपयोगी और औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण भी किया जाएगा।कार्यक्रम आयोजकों ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ...