जमशेदपुर, जुलाई 23 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को रेबीज के मरीज की हुई मौत के मामले में अधीक्षक डॉक्टर आरके मंधान ने बताया कि इस मामले में मरीज को 15 दिन पहले ही कुत्ता काट दिया था और वे लोग ठीक से इलाज नहीं कर आए थे। मंगलवार को उनके परिजनों ने ही मरीज को बेड से उतरकर नीचे लिटाया था और उसे रांची भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच मरीज की मौत हो गई थी। मरीज के आते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया था। इसमें अस्पताल कि कहीं कोई गलती नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...