जमशेदपुर, मई 7 -- जमशेदपुर।नागरिक सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आपदा से निपटने की तैयारी का अभ्यास किया गया। फिलहाल ड्रिल की शुरुआत से पहले उपायुक्त का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन मौके पर सिविल डिफेंस के अधिकारी, एनसीसी के कैडेट्स और सेना के जवान पूरी तत्परता से मौजूद हैं।ड्रिल में भारतीय सेना की कुमाऊं बटालियन के तीन जवान और अन्य पदाधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जो एनसीसी कैडेट्स को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। सिटी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और एसडीओ व सिविल सर्जन के साथ मिलकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभ्यास ड्रिल महारानी मेंशन परिसर मे होना है जहां सभी एनसीसी कैडेट्स को लाइन में खड़ा कर दिया गया है, जहां उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अरुण कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद...