जमशेदपुर, मई 25 -- जमशेदपुर।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रविवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबली समारोह में देश की विकास संभावनाओं और औद्योगिक नीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब तकनीकी और शोध के क्षेत्र में दुनिया से आगे निकल रहा है और देश में उद्योगों की स्थापना की नई क्षमता विकसित हुई है। "बड़े सपने देखेंगे, तो बड़ा काम करेंगे" बिरला ने कहा, "हमारे पास अब सामर्थ्य अधिक है। पहले विकसित देशों में टेक्निकल रिसर्च और विश्वविद्यालय शोध करते थे, लेकिन अब भारत ने इसे गंभीरता से शुरू किया है। हमारी रिसर्च दुनिया से बेहतर होती जा रही है। एक समय था जब भारतीय उद्योग टाटा जैसे बड़े समूहों के सहयोगी के तौर पर काम करते थे, लेकिन अब हम स्वयं बड़े उद्योग लगाने में सक्षम हैं। हमें बड़े सपने देखने चाहिए, तभी बड़...