जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज छात्रावास के नए भवन में छात्रों ने होमगार्ड के जवानों के साथ हाथापाई की। इसकी शिकायत कॉलेज के प्राचार्य को और डीएसपी को की गई है। इसकी चर्चा मंगलवार को कॉलेज परिसर में रही। चर्चा है कि 2020 बैच के छात्रों की सोमवार को परीक्षा समाप्त हुई थी, जिसके बाद रात में छात्रों ने छात्रावास में पार्टी की। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पास के छात्रावास से छात्राओं के भी वहां आने की बात कही जा रही है। इसपर होमगार्ड के जवानों ने छात्राओं को छात्रों के छात्रावास में जाने से मना किया। इसकी शिकायत होमगार्ड जवानों ने कॉलेज के एक शिक्षक को भी की। इधर, छात्रों ने बार-बार मना करने के बाद होमगार्ड जवानों के साथ धक्का-मुक्की की। देर रात तक लड़कों द्वारा पार्टी करने की बात कही जा रही है। इसकी शिकायत होमगार्ड ने मंगलवार को ...