सीतामढ़ी, जून 30 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी की मुख्य धारा से कटाव हो रहा है। इसको रोकने के लिए बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग ने कटाव निरोधी कार्य शुरू कराया है। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी की धारा से कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण बागमती नदी से हो रहे कटाव से जमला गांव के लोग काफी चिंतित हैं। जमला गांव निवासी विकास कुमार यादव, अखिलेश सिंह राम दयाल यादव, लालबाबू राय, अकलू महतो, सोनेलाल महतो, जालिम राय, पप्पू राय, मुन्ना राय, शिव चन्द्र साह समेत कई ग्रामीणों का आरोप है कि बागमती कार्य प्रमंडल जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य करने के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। कटाव निरोधी कार्य कराने के लिए प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं द्वारा कटाव स्थल के समीप बालू से...