सीतामढ़ी, जुलाई 24 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में विगत दो दिनों से हो रही वर्षा के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में उत्तार-चढ़ाव जारी है। इस कारण जमला गांव के समीप बुधवार की सुबह से फिर कटाव शुरू हो गया है। बागमती नदी के मुख्य धारा से जमला गांव के समीप विगत एक महीना से हो रहे रुक-रुक कर कटाव के फलस्वरूप जमला गांव के लोगों के कई एकड़ खेती योग्य जमीन, खेतों में रोपे गये, परवल, केला, बाॅंस, समेत विभिन्न तरह के लाखों रुपये मूल्य के पेड़ पौधे बागमती नदी के कटाव से धारा में विलीन हो चुके है। इसके बावजूद बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं द्वारा कटाव निरोधी कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जमला गांव निवासी विकास कुमार यादव, राम दयाल यादव,राम बाबू राय,योगी राय, नागेन्द्र राय, प्रमोद साह, मंजीत पास...