चतरा, जुलाई 16 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के जमरी बक्सपुरा पंचायत के जमरी नदी पर पुल बनवाने की मांग ग्रामीणों ने क्षेत्र के सांसद विधायक से की है, उक्त नदी पर पुल नहीं रहने के कारण खासकर बरसात के दिनों में दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। ग्रामीण कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय व राजपुर थाना आने के लिए चार किलोमीटर दूरी तय कर आना जाना करते हैं। जबकि जमरी बक्सपुर आदि गांव के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए नदी पार कर कान्हाचट्टी रामनगर हाई स्कूल आते हैं। बरसात के दिनों में नदी में निरंतर बाढ़ आते रहने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ पाते हैं। जमरी बक्सपुरा पंचायत के मुखिया मो आफताब हुसैन, ग्रामीण अनवर हुसैन, पंचायत समिति सदस्य सरयू प्रजापति, व्यास राम, बाबूचंद पासवान, मो. सोनू अंसारी आदि ने बताया कि जमरी नदी पर पुल बनवाने ...