हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। जमरानी बांध से प्रभावित ग्रामीणों का जल्द विस्थापन होगा। इसके लिए प्रस्तावित प्राग फार्म में टाउनशिप का निर्माण शुरू हो गया है। इसके पूरा होते ही डूब क्षेत्र के गांव खाली होने शुरू हो जाएंगे। सिंचाई विभाग की जमरानी परियोजना ने एक साल के अंदर सभी प्रभावितों का पुर्नवास करने का लक्ष्य तय किया है। सिंचाई और पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम में जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य बांध के निर्माण के लिए नदी का रुख बदलने को यहां टनल निर्माण किया जा रहा है। बांध निर्माण से प्रभावित हो रहे ग्रामीणों को जल्द ही अपना गांव छोड़ना होगा। इनके पुर्नवास की कयावद शुरू हो गई है। किच्छा के नजदीक प्राग फार्म में 216 करोड की लागत से टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है। यहां सड़क, पार्क, पेयज...