नैनीताल, नवम्बर 19 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम ललित मोहन रयाल ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जमरानी बांध परियोजना को लेकर कहा कि इसे गंभीरतापूर्वक से लेते हुए जून 2029 तक पूरा करें। इसके अलावा बांध प्रभावितों के विस्थापन के काम में भी तेजी लाने को कहा। जमरानी बांध परियोजना के टनल निर्माण की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक परियोजना महेश खरे ने बताया कि वर्तमान तक 800 मीटर टनल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, शेष कार्य तेजी से किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि प्रतिदिन कार्य की प्रगति की समीक्षा करें। बांध प्रभावित परिवारों के लिए किच्छा में निर्माणाधीन कॉलोनी का निर्माण कार्य तेजी से कराने को भी कहा। उन्होंने अमृतपुर कैलाश द्वार से बांध निर्माण स्थल तक ...