हल्द्वानी, मार्च 4 -- - लोक देवताओं का तराई के प्राग फार्म में होगा विस्थापन देवेंद्र रौतेला हल्द्वानी। पेयजल और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए जा रहे जमरानी बांध के लिए स्थानीय लोक देवताओं का भी विस्थापन किया जाएगा। तराई के प्राग फार्म में बनाए गए मास्टर प्लान में ग्रामीणों के साथ ही लोक देवताओं के लिए जगह निर्धारित कर दी गई है। इसके अनुसार डूब क्षेत्र के गांवों के लोक देवताओं के लिए वहां छह मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में बांध के लिए स्थानीय लोगों के साथ की लोक देवताओं को भी पलायन करना होगा। जमरानी बांध निर्माण के लिए प्रस्तावित जगह से नदी के बहाव का रुख बदला जाना है। इसके लिए नदी के छोर पर 650 और 750 मीटर की दो टनल बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित हो रहे लोगों के पुनर्वास की तैयारी की जा र...