हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले मे पर्यटन के बनने वाले नए केंद्र जमरानी तक पर्यटक सड़क के साथ ही हवाई मार्ग से भी पहुचेंगे। इसके लिए यहां जरूरी सुविधाओं को विकसित करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। पर्यटक वाहनों के लिए पार्किंग के साथ ही हैलीपैड भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही निर्माणाधीन बांध को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए जरूरी सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। देश दुनिया में पर्यटन स्थल के रूप में नैनीताल जिला अपनी पहचान बना चुका है। हर साल जिले मे मौजूद पर्यटक स्थलों मे घूमने के लिए देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते है। जल्द ही जिले मे पर्यटकों के लिए जमरानी नया केंद्र बन जाएगा। बांध निर्माण के बाद यहां साहसिक पर्यटन की गतिविधियों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए यहां जरूरी सुविधाओं को व...